नवरात्र के पहले दिन सिंघाड़े के आटे से बना फलाहार खाने से टीकमगढ़ में 50 और छतरपुर में 15 लोग बीमार हो गए। बताया जाता है कि दूषित आटा का उपयोग किए जाने से सभी की हालत बिगड़ी गई। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छतरपुर की बड़ामलहरा परिषद ने मुनादी कर दुकानदारों को फिलहाल कुट्टू और सिंघाड़े का आटा न बेचने की चेतावनी दी है वहीं लोगों से भी सावधान रहने की अपील की है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में एक ही कंपनी का आटा सप्लाई होने से ऐसी स्थिति बनी है। आटा जब्त कर जांच की जा रही है।
छतरपुर के बड़ामलहरा में बुधवार शाम को कुट्टू व सिंघाड़े के आटे से बना फलाहार खाने से 15 लोग बीमार हुए। सभी को हाथों-पैरों में कंपन और उल्टी की शिकायत है। 22 वर्षीय भूपेंद्र पाठक, 40 वर्षीय अनीता मिश्रा, 35 वर्षीय रूपा मिश्रा, 15 वर्षीय रामजी मिश्रा, 40 वर्षीय राजेश मिश्रा और 13 वर्षीय श्याम मिश्रा सहित 10 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल पुहंचे प्रभारी एसएलआर अभिनव शर्मा को लोगों ने बताया कि बड़ामलहरा में चक्रेश जैन की दुकान से सिंघाड़े का आटा लिया था। इस आटे का हलवा बनाकर इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद दुकान से आटा जब्त किया गया व नगर परिषद की ओर से मुनादी करवाई गई है कि कोई भी दुकानदार कुट्टू का आटा नहीं बेचे। लोगों से भी सावधान रहने के लिए कहा गया है।