ग्वालियर में भाजपा नेता की गाड़ी का चालान काटना पुलिस को भारी पड़ गया। चालान के बाद भाजयुमो नेता कंपू ट्रैफिक थाना पहुंच गए और सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ हंगामा कर दिया। मामला गुरुवार देर रात को ग्वालियर के जैन पेट्रोल पंप कंपू इलाके का है। जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने चालान कर दिया। और हंगामा हो गया। हालाकि शुक्रवार को आपसी बातचीत से मामला शांत हुआ।
यह है मामला
गुरुवार रात कंपू थाना क्षेत्र स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास जाम लग गया। जिसके बाद प्रभारी यातायात थाना कंपू अभिषेक रघुवंशी बल के साथ पहुंचे। हालाकि आधा घंटे की मशक्कत के बाद यातायात शुरू हुआ। जब अफसर पहुंचे, तो वहां कार क्रमांक MP07 CB-7855 खड़ी दिखी, जिससे ट्रैफिक जाम के हालात बन रहे थे। आसपास काफी देखा, लेकिन कार का चालक या मालिक नहीं मिला तो यातायात पुलिस ने कार क्रेन की मदद से थाने पहुंचा दी। कार का नो पार्किंग जोन में खड़ा करने और उससे ट्रैफिक जाम होने पर कोर्ट चालान कर दिया।
थाने पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
कार का कोर्ट चालान होने का पता चलते ही भाजयुमो नेता नीरज जैन, गौरव कुशवाह, मोनू सिकरवार, प्रिंस व अन्य थाने पहुंचे और धरना देकर नारेबाजी की। भाजयुमो नेताओं द्वारा थाने पर हंगामा करने का पता चलते ही अफसर मौके पर पहुंचे और नेताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह भाजयुमो नेता बिना चालान भरे गाड़ी छोड़ने पर अड़ गए। साथ ही, पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस अफसरों ने भी साफ कर दिया कि उनका नो पार्किंग का चालान हुआ है। इसे भरने के बाद ही गाड़ी वापस मिलेगी। इसके बाद पांच सौ रुपए जुर्माना भरकर भाजयुमो नेता अपनी कार ले गए।
नेताओं फोन नहीं उठाने का लगाया आरोप
हंगामा कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने पुलिस अफिसर के खिलाफ फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया। इस पर अफसरों ने साफई देते हुए कहा है कि सभी के कॉल रिसीव करना संभव नहीं है।
160