ग्वालियर में एक इंजीनियर को एक युवती ने हनीट्रैप कर एक माह में ब्लैकमेल कर एक लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद भी युवती व उसके तीन अन्य साथी दुष्कर्म के मामले में फंसाने और फोटो-वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगे। ब्लैकमेलिंग से परेशान इंजीनियर ने मामले की शिकायत पुलिस अफसरों से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकडऩे का टॉस्क क्राइम ब्रांच व कंपू पुलिस को सौपा गया। पुलिस व क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया है। जबकि एक महिला मौका पाकर भाग निकली है। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रहा है कि इंजीनियर के साथ उन्होंने और किस-किस को अपना शिकार बनाया है।
ऐसे समझिए पूरा मामला
डीएसपी क्राइम शियाज केएम व सीएसपी इंदरगंज विजय भदौरिया ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही कंपू थाना प्रभारी दीपक यादव, क्राइम ब्रांच एसआई पूनम कटारे, प्रधान आरक्षक हरेन्द्र सिंह, सुमित शर्मा, प्रमोद शर्मा और नवीन पाराशर को जांच के लिए व कार्रवाई के लिए पहुंचाया। आरोपी धमका कर इंजीनियर से पचास हजार रुपए की मांग कर रहे थे। इसके बाद सिविल ड्रेस में क्राइम ब्रांच और कंपू थाना पुलिस को फरियादी के साथ पहुंचाया। जैसे ही रुपए लेने के लिए महिला व उसके दो साथी आए, क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें दबोच लिया।जबकि एक महिला आरोपी भाग निकली।
पूछताछ में खुल सकते है अन्य मामले
पुलिस अफसरों की माने तो पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कई अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है, जिसके लिए कंपू पुलिस व क्राइम ब्रांच अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान हर्षित सिंह सेंगर निवासी ललितपुर कॉलोनी, अरविन्द गुप्ता निवासी हरिशंकरपुरम और उर्मिला निवासी घासमण्डी के रूप में हुई है।
यह है मामला
डीडी नगर निवासी घनश्याम कुमार (परिवर्तित नाम ) इंजीनियर है और एक निजी कंपनी में कार्यरत है। बीती पंद्रह मई को उनके मोबाइल पर कॉल आया था। कॉल रिसीव करते ही उनकी बात एक युवती से हुई। युवती ने अपना नाम गुडिया राठौर बताया और इसके बाद वह उनके वाटसएप पर चेटिंग शुरू हुई। पंद्रह दिन बातचीत होने पर युवती ने 31 मई को उन्हें कॉल कर मिलने के लिए दाल बाजार तिराहे पर बुलाया। जब वह वहां पर पहुंचे तो युवती उसे अपने साथ अपने घर पर लेकर गई और कमरे में पहुंचते ही युवती अपने कपड़े उतारने लगी, युवती की हरकत से वह घबराकर उसे रोकने का प्रयास कर रहा था कि तभी एक अन्य औरत आ गई और उसने भी उसके साथ गलत हरकत करना शुरू कर दिया। इसी बीच दो युवक वहां पर आए और उसका वीडियो बनाने लगे। दोनों युवको ने उससे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांंग की। रुपए नहीं देने पर उस पर दुष्कर्म का मामला और वीडियों को उसके घर पर पहुंचाने की धमकी दी। धमकी से घबराए इंजीनियर ने एक लाख रुपए आरोपियों को दिए। इसके बाद भी बात यहां पर नहीं रूकी और आरोपी उससे और रुपयों की मांग कर रहे है।