गुना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक से गल्ला व्यवसाय के नाम पर पार्टनरशिप करके करीब 15 लाख रूपये ठगी करने का मामला सामने आया है। उक्त ठगी का शिकार हुए युवक ने सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि उसका दोस्त पार्टनर व्यवसाय में क्रय-विक्रय की राशि गमन करके लापता है।
दरअसल पूरा मामला ये है कि फरियादी मोनू राठौर पुत्र वीरेन्द्र राठौर निवासी काला पाटा कैन्ट गुना ने सिटी कोतवाली में की गई शिकायत में उसने उल्लेख किया है कि गोलू कुशवाह उर्फ निखिल कुशवाह पुत्र गोपाल कुशवाह निवासी ग्राम भदौरा जिला गुना का होकर हाल निवासी लक्ष्मीनगर सकतपुर रोड गुना के द्वारा उससे व्यवसाय में पार्टनरशिप की गई थी। इस दौरान दोनों ने गल्ले का क्रय एवं विक्रय करने हेतु सहमति दी थी। जिसमें गोलू कुशवाह के द्वारा हर प्रकार का लेन-देन किया और जानकारी मांगने पर उसे गुमराह करता रहा। प्रार्थी मोनू ने बताया कि गल्ला क्रय-विक्रय करने का कोई हिसाब-किताब नही है जिससे उसे लगभग 15 लाख 28 हजार रूपये लेना है और मैं जब भी उससे पैसे की मांग की गई तो आज कल करके बहाने बनाता रहा। इसके बाद वह गोलू कुशवाह बिना बताए अपने बीबी बच्चों के साथ कहीं भाग गया। जिसकी कोई जानकारी नही है और उसके घर वाले भी बताने को तैयार नही है। इसके चलते प्रार्थी ने न्याय की गुहार लगाते हुए सिटी कोतवाली में एक शिकायत पर सौंपकर बताया कि यदि इस अवधि में गोलू कुशवाह अपने साथ कोई घटना या अन्य कोई कार्य करता है और उसे झूठा फंसाने की कोशिश करता है तो यह जिम्मेदारी उसकी होगी। वह प्रार्थी को झूठा फंसाने की कोशिश भी कर सकता है।
310