Home » गंगा जमुना दाल मिल पर जीएसटी टीम का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त

गंगा जमुना दाल मिल पर जीएसटी टीम का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त

हिजाब और धर्मांतरण से विवादों में आए दमोह के गंगा जमना स्कूल के संचालक इदरीस खान की दाल मिल में भी बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। शुक्रवार को सागर से जीएसटी के अधिकारी दमोह पहुंचे और गंगा जमना दाल मिल पर छापा मारा। छापे के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों में करोड़ों की टैक्स चोरी का पता चला है। जीएसटी के अधिकारियों ने दाल मिल संचालक से दाल के कुल उत्पादन और बिक्री से संबंधित पूरा रिकार्ड उपलब्ध कराने को कहा है। वहीं एक टीम ने धर्म कांटे को सील कर दिया। ज्ञात हो कि हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले से चर्चाओं में आए गंगा जमना स्कूल में धर्मांतरण और बच्चों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाए जाने जैसे खुलासे भी हुए हैं। फर्म से जुड़े करोड़ों रुपये के कारोबार की जांच अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को जांच के निर्देश दिए हैं।इसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। मिल संचालक का निवास भी दाल मिल परिसर में है। टीम ने यहां क्रय-विक्रय विभाग में दस्तावेजों की जांच शुरू की और कृषि और वन विभाग की टीमें भी अपने-अपने स्तर पर दस्तावेज खंगाले। टीम के अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

धर्म कांटे को किया सील

जांच टीम गंगा जमना स्कूल के फर्म के दमोह-जबलपुर मार्ग पर मारू ताल चौराहे पर स्थित गंगा जमना धर्म कांटे पर भी पहुंची। यहां नाप तौल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने धरम कांटे और वहां रखे दस्तावेजों को चेक किया। इसके बाद धर्म कांटे को सील कर दिया गया। इसके बाद दमोह तहसीलदार मोहित जैन हार्डवेयर दुकान के पीछे डली जमीन की जांच करने पहुंचे। टीम में दमोह एसडीएम गगन बिसेन, एसडीएम हटा अभिषेक सिंह, वन विभाग से रेंजर विक्रम चौधरी सहित आरआई, पटवारी और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

ओवैसी बोले-सरकार पीछे पड़ गई, गृह मंत्री ने कहा- इनकी मानसिकता जिहादी

भोपाल। दमोह के गंगा-जमना स्कूल विवाद में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी कूद गए हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दमोह के गंगा जमना स्कूल के पीछे सरकार पड़ गई है। हैदराबाद में एक सभा में ओवैसी ने कहा, स्कूल ने प्रचार किया कि हमारी बच्चियां अच्छे नंबर से पास हुर्ईं, इसके बाद उस स्कूल पर कार्रवाई कर दी गई। ओवैसी के बयान पर मप्र के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने दिया जाएगा। ओवैसी को साक्षी पर बोलते नहीं सुना। दमोह पर लंबी तकरीर कर रहे हैं। साक्षी, श्रद्धा पर तकरीर नहीं की। उनकी ये पीड़ा है। उनकी यही मानसिकता जिहादी कहलाती है। जातिगत राजनीति करते हैं। दमोह में पासपोर्ट की जांच के आदेश दिए हैं। कब-कब विदेश गए, इसकी जांच के लिए एसपी, कलेक्टर को सारे निर्देश दिए हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd