Home » जनहित में जान गंवाने वाले नेमावर टीआई वास्कले के परिवार को एक करोड़ रुपए, नौकरी देगी सरकार

जनहित में जान गंवाने वाले नेमावर टीआई वास्कले के परिवार को एक करोड़ रुपए, नौकरी देगी सरकार

राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

रविवार को नेमावर में एक बच्चे के शव को निकालने नदी में बह गए थे टीआई

भोपाल। देवास जिले के नेमावर टीआई राजाराम वास्कले के रविवार दोपहर जामनेर नदी में बने स्टॉप डैम में बहे एक किशोर को निकालने के दौरान बहने से मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीआई राजाराम वास्कले की शहादत को नमन करते हुए शोकाकुल को ढांढस बंधाया है। मुख्यमंत्री ने टीआई के परिजनों को एक करोड़ रुपए, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री सुबह बड़वानी में थे। राजाराम वास्कते भी बड़वानी जिले के रहने वाले हैं। आज टीआई वास्कले का अंतिम संस्कार बड़वानी जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। कल हरदा जिला अस्पताल में नेमावर टीआई वास्कले को जब मृत घोषित किया गया था, तब वहां कृषि मंत्री कमल पटेल मौके पर थे। मंत्री पटेल ने भी कल उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

ज्ञाता हो कि एक किशोर जामनेर नदी में बने स्टॉप डेम से बहने के बाद उसे बचाने के लिए दो लोगों के साथ नेमावर टीआई राजाराम वास्कले ने नदी में छलांग लगा दी थी। इसी दौरान जनहित में वे अपने प्राण की बाजी लगा दी और शहीद हो गए थे।

Government will give one crore rupees to the family of Nemavar TI Vaskale who lost his life in public interest.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd