मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को इस बार करीब डेढ़ महीने की गर्मियों की छुट्टियां मिलेंगी। वहीं शिक्षकों को 1 महीने 7 दिन का अवकाश मिलेगा। 17 अप्रेल से नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 शुरू होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग तारीखे जारी की गई हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश से लेकर शीतकालीन अवकाश, दीपावली और दशहरे के अवकाश की तारीखें घोषित की गई हैं। आदेश के अनुसार, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए एक मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होगा। 9 जून से शिक्षकों को और 15 जून से विद्यार्थियों को स्कूल आना होगा। 23 से 25 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश, 10 नवंबर से 15 नवंबर तक दीपावली अवकाश और 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
79