भोपाल। जबलपुर रेल मंडल के नरसिंहपुर और करेली के बीच शनिवार देर रात एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। पटरी से रेल का डिब्बा उतरने के बारण घंटों रेल यातायात प्रभावित रहा। हालांकि रेलवे ने रविवार सुबह डाउन लाइन से रेल यातायात शुरू करा दिया है। अप लाइन यातायात प्रभावित रहने के कारण देर रात से चार रेलों को परिवर्तित मार्ग से निकाला गयाा है।
जबलपुर से भोपाल जिले के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाने वाली जनशताब्दी और जबलपुर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को दो घंटे रि-शिड्यूल किया गया है। पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे को अगल कर यातायात शुरू कराया जा रहा है।
मेन लाइन में गिर गया है डिब्बा
रेलवे सूत्रों के अनुसार जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा करेली के पास पटरी से उतरकर मेन लाइन पर जा गिरा। मेन लाइन पर मालगाड़ का डिब्बा गिरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया। यह घटना बीती रात करीब सवा बारह बजे की बताई जा रही है।
Goods train derailed near Kareli, many trains affected.