भोपाल। चार साल पहले युवती की पहचान एक युवक से हुई थी। प्रेम-प्रसंग हो जाने पर युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। युवती जब गर्भवती हो गई तो उसने युवक से शादी करने को कहा। इस पर युवक ने शादी करने से मना कर दिया। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला थाना पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवती सेफिया कॉलेज रोड शाहजहांनाबाद में रहती है तथा वर्तमान में प्राइवेट नौकरी करती है।
चार साल पहले वर्ष 2019 में युवती नवरात्रि के दौरान गरबा खेलने के लिए एक आयोजन में गई थी। यहां पर उसे गौरव यादव नाम का युवक मिला, दोनों के बीच जब पहचान हुई तो गौरव ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। अगले ही दिन से उसने युवती से फोन पर बात करना शुरू कर दिया। जल्द ही दोनों के बीच की दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई। प्यार के इजहार के कुछ दिन बाद ही गौरव ने युवती को शादी का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।
इसके बाद वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों युवती को जब पेट दर्द हुआ तो वह डॉक्टर को दिखाने गई तो यहां पर डॉक्टर ने बताया कि वह गर्भवती है। इसके बाद युवती ने गौरव पर शादी करने का दबाव डाला। गौरव को जब पता चला कि युवती गर्भवती हो गई है तो उसने शादी करने से मना कर दिया।
बार-बार मनाने के बाद भी जब वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो युवती ने महिला थाने में जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने गौरव के िालाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज उसे गिर तार कर लिया है। आरोपी गौरव यादव दूध डेयरी का कारोबार करता है।
Girl raped on the pretext of marriage, FIR lodged when she became pregnant