132
- दुकानों में रखा लाखों रुपए का माल पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
निशातपुरा इलाके में कल देर रात दो दुकानों में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते दुकानों में रखा लाखों रुपए का माल पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हालांकि नगर निगम की दमकले मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक सामान जल चुका था। पुलिस के मुताबिक करोंद बंधन शादी हाल पुलिया के पास पंचवटी में स्थित दुकान में रात एक बजे अचानक आग लग गई। इतना ही नहीं आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दमकले मौके पर पहुं चगई थी। आग इतनी भयावह थी कि पूरे करोंद में धुंआ दिखाई दे रहा था। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। हालांकि मुख्य कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।