प्रदेश की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को संबल प्रदान करने वाली महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के फार्म कल 25 मार्च से पूरे प्रदेश में एक साथ भरवाएं जाएंगे। गांवों में ग्राम पंचायत और शहरों में हर वार्ड में फार्म भरवाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में महिलाओं के फार्म ऑनलाइन भरवाने की व्यवस्था और ई-केवाईसी कराने की व्यवस्था राज्य सरकार ने की है। ई-केवाईसी के लिए लगने वाली राशि भी सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा की हैं। शिविरों में पात्र महिलाओं के आवेदन भरे जाएंगे। इसके लिए महिलाओं को शिविर में जाना होगा। लाइव फोटो होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी। महिलाओं को परेशानी ना हो इसलिए प्रत्येक दिन वार्ड के अलग-अलग क्षेत्रो में शिविर लगेंगे।
23 से 60 वर्ष के महिलाएं पात्र
लाडली बहना योजना में प्रदेश की 23 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाएं शामिल हो सकेंगी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रत्येक पात्र महिला के खाते में ही प्रति माह 1000 रुपये डाले जाएंगे। योजना में आवेदन प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। महिलाओं को लोक सेवा केंद्र या कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी।
फार्म भरने के समय यह जरूरी
आवेदन फार्म में महिला का नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा महिला की समग्र आईडी, आधार नंबर और बैंक खाता देना होगा। इसके लिए ई-केवाईसी करना जरूरी होगा। साथ ही बैंक खाते और समग्र से आधार लिंक कराना होगा।
यह होगी पात्रता
– योजना के लिए महिला का विवाहित होना जरूरी, विधवा और परित्यागता भी कर सकेगी आवेदन
– महिला की उम्र 23 से 60 के बीच हो
– परिवार की आमदनी ढाई लाख वार्षिक से ज्यादा न हो (परिवार का आशय पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे होंगे)।