भोपाल। कोलार इलाके में एक किसान ने जमीन बेचने का झांसा देकर एक व्यवसायी को 23 लाख रुपए की चपत लगा दी। करीब नौ साल तक चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी किसान के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक किसान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक भोपाल में रहने वाले बलराज सिंह व्यवसायी हैं। उन्होंने 17 अक्टूबर 2014 को किसान सुरेंद्र मीणा से कृषि भूमि का सौदा किया और अनुबंध कर एडवांस के तौर पर 23 लाख रुपए की रकम भी अदा कर दी थी।
पैसे लेने के बाद वह लंबे समय से रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। बाद में पता चला कि किसान ने अपनी जमीन किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी है। इस बात का खुलासा होने पर फरियादी ने अपनी रकम वापस मांगी तो उसने लौटाने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी दे लगा। इससे परेशान होकर फरियादी ने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन दिया था।
आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Farmer grabbed 23 lakhs from businessman in the name of selling land.