आंखों में खुजली के साथ आ रहा पानी
भोपाल। बारिश के मौसम में इन दिनों कई बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। इसमें आंखों के मरीजों की संख्या में तेजी से बदलाव आया है। आईफ्लू के मरीजों की आंखें लाल हो रही है। वहीं आंखों से पानी के साथ खुजली की समस्या सामने आ रही है। जेपी, हमीदिया अस्पताल की ओपीडी के साथ निजी अस्पतालों में भी आईफ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। यह एक ही परिवार में कई लोगों को चपेट में ले रही है। यह एक प्रकार का इंफेक्शन है, जिसकी वजह से आंखों में परेशानी आती है।
यह हैं लक्षण
● आंखों में लाली आना।
● सुबह उठने पर पलकों में चिपचिपाहट होना।
● आंखों के कारण सिर में दर्द होना।
ऐसे करें बचाव
● एक दूसरे के तौलिए, रूमाल सहित अन्य कपड़ों का इस्तेमाल न करें।
● आईफ्लू वाले व्यक्ति से हाथ मिलाने से बचे।
● काले चश्मे का इस्तेमाल करें।
● आंखों को धूप, धूल से बचाएं।
● ज्यादा परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
मौसम का असर
नेत्र रोग विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में गर्मी के साथ आर्द्रता बढ़ने के साथ फ्लू के मरीज बढ़ते है। आंखों को न छुएं। ठंडे पानी से आंखों को धोने के साथ विशेष देखरेख करें। चादर-तकिया अलग हो। संक्रमण होने पर एक-दूसरे के कपड़े इस्तेमाल न करें। चादर-तकिया भी अलग ही रखें।
Eye problems increasing in rainy season, patients of eye flu increased.