भोपाल। प्रदेश के 1343 कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग की ई-प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर की करीब 9.54 लाख सीटें हैं, जिनमें तीन राउंड के बाद अब तक करीब 3.25 लाख प्रवेश ही हुए हैं। सीएलसी के दूसरे राउंड में स्नातक-स्नातकोत्तर में फ ीस जमा करने की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है। विभाग ने दूसरे राउंड में स्नातक-स्नातकोत्तर करीब 1.13 लाख सीटें आवंटित की थी। इसमें से करीब 40 हजार ने सीट छोड़ दी है।
दूसरे राउंड में स्नातक में 87,092 सीटों के आवंटन पर 56,547 और स्नातकोत्तर की 25,875 सीटों के आवंटन पर 14,924 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। शेष विद्यार्थियों ने मनपसंद कॉलेज न मिलने के कारण एडमिशन नहीं लिया। इसमें अपग्रेडेशन का ऑप्शन 25 जुलाई तक रहेगा।
तीसरे सीएलसी में 67 हजार से अधिक नए पंजीयन
तीसरे सीएलसी राउंड में स्नातक में 49,437 और स्नातकोत्तर में 18,332 नए पंजीयन हुए हैं। दोनो को मिलाकर करीब 1 लाख 71 हजार 190 विद्यार्थियों ने चॉइस लॉक की है। दस्तावेजों का सत्यापन 28 जुलाई तक होगा। वहीं 31 जुलाई को सीटों का आवंटन किया जाएगा।
E-admission: In the second CLC round, 40 thousand students left their seats, so far 3.25 lakh admissions.