भोपाल। खजूरी और शाहपुरा में स्थित रेलवे ट्रैक पर दो लोगों की लाश मिली। दोनों ही मामलों में मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों की मगज़् कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बीती रात सूचना मिली थी कि ग्राम बकारिया रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष होना बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
उधर शाहपुरा पुलिस ने बताया कि बवाडिय़ा कला रेलवे ट्रैक पर कल एक युवक की लाश मिली थी। उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी। यहां भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र करीब 40 वर्ष होना बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतक की पहचान कर ली जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।