भिंड। कांग्रेस पार्टी के भिंड लहार की पार्षद प्रत्याशी पूजा कुशवाहा रविवार रात से लापता हैं। मामले की शिकायत ससुराल वालों द्वारा स्थानीय थाना लहार में गुमसुदा होने का मामला दर्ज कराया हैं। थाना टीआई शिव सिंह यादव का कहना हैं कि वार्ड 11 के प्रत्याशी पूजा अपने ससुरार मढयापुरा से लापता हो गई हैं।
वही प्रत्याशी पति का कहना है कि वीडिया कॉल के जरिये उनकी पत्नी रात में किसी युवक से बात कर रही थी। इसी को लेकर उन्होंने अपनी पत्नी को डांट भी लगाया। सुबह देखा तह अपनी पत्नी घर में मौजूद नहीं थी। पति को शक है कि उनकी पत्नी पूजा कुशवाहा रात में जिसके साथ बात करा रही थी उनके साथ ही भाग गई होगी। फिलहाल पुलिस ने प्रत्याशी के ग़ुम का मामला दर्ज कर लिया हैं।
Post Views:
92