- प्रदेश में कुल कॉलेज – 1279
- सरकारी कॉलेज – 512
- अनुदान प्राप्त निजी कॉलेज – 65
- निजी कॉलेज – 702
प्रदेश के 1279 कॉलेजों कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए ई-प्रवेश प्रक्रिया जारी है। यहां स्नातक-स्नातकोत्तर में पहले चरण में शुरूआत से ही रफ्तार धीमी है। बीते 9 दिन में मात्र 42,612 पंजीयन हुए हैं। यह संख्या में बीते सत्र 2022-23 के मुकाबले लगभग आधी है। स्नातकोत्तर में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, यहां अब तक मात्र 9264 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराए हैं। जबकि इसके साथ शुरू हुई एनसीटीई पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में पहले राउंड में ही पंजीयन का आंकड़ा 117085 तक पहुंच गया है। इसमें सबसे अधिक 111941 पंजीयन बीएड के लिए हुए हैं। जबकि बीते साल सत्र 2022-23 के पहले चरण में पंजीयन का आंकड़ा मात्र 32,599 था। हालांकि स्नातक-स्नातकोत्तर में अभी पंजीयन की संख्या बढऩे की उम्मीद है। स्नातक में 12 जून और स्नातकोत्तर में 13 जून तक पंजीयन होंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार एक मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे। एक विद्यार्थी अधिकतम 15 महाविद्यालयों के लिए च्वॉइस फि लिंग कर सकेंगे। छात्राओं को पंजीयन शुल्क से छूट है। स्नातक में 19 जून और स्नातकोत्तर 20 जून को सीटें आवंटित की जाएंगी।
स्नातक-स्नातकोत्तर की स्थिति :
अब तक स्नातक में 34348 पंजीयन हुए हैं। इसमें 28345 विद्यार्थियों ने च्वाइस फिलिंग व 23291 विद्यार्थियों ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया है। वहीं स्नातकोत्तर के लिए अब तक मात्र 9264 पंजीयन हुए हैं, इसमें 7783 ने विद्यार्थियों ने च्वाइस फिलिंग कर 4641 ने सत्यापन कराया है।
एनसीटीई पाठ्यक्रमों में 5 जून को मेरिट, 10 जून को होगा सीटों का आवंटन :
एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में अंतिम तिथि तक 117085 पंजीयन हुए हैं। जिसमें बीएड में 111941, एम.एड. में 894 बीपीएड में 986, एमपीएड में 511, बीएबीएड में 1327, बीएससीबीएड में 995, बीएडएमएड में 256, बीएलएड में 45, बीएड (अंशकालीन) में 130 पंजीयन हुए हैं। 2 जून को आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जा चुका है। अब मेरिट सूची 5 जून को जारी की जाएगी। जिसके बाद सीटों का आवंटन 10 जून को होगा। आवंटित कॉलेज में 14 जून तक विद्यार्थियों को प्रवेश लेने होंगे और 15 जून तक वह प्रवेश निरस्त करा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में बीएड के करीब 652 कॉलेजों में 57750 सीट हैं। भोपाल जिले में बीएड के 55 कॉलेजों में 5600 सीट हैं। प्रदेश में हो रही शिक्षक भर्ती का असर भी इस बार उच्च शिक्षा विभाग की कॉलेज ई-प्रवेश प्रक्रिया पर भी दिख रहा है।