Home » सीएम शिवराज ने मेट्रो मॉडल कोच का किया उद्घाटन,बोले मंडीदीप होते हुए सीहोर तक ले जाएंगे

सीएम शिवराज ने मेट्रो मॉडल कोच का किया उद्घाटन,बोले मंडीदीप होते हुए सीहोर तक ले जाएंगे

  • स्मार्ट सिटी पार्क में रखा गया है मेट्रो का माडल कोच।
  • बैठने पर लोगों को बिल्कुल मेट्रो जैसा अनुभव मिलेगा।

भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह करीब सवा 10 बजे मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन किया। मेट्रो मॉडल कोच स्माट सिटी पार्क में रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘मेट्रो ट्रेन को सिर्फ भोपाल सिटी तक नहीं छोड़ेंगे। इसे मंडीदीप तक बढ़ाएंगे। बैरागढ़ होते हुए सीधे सीहोर तक ले जाएंगे। हम तेजी से काम कर आगे बढ़ रहे हैं।कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह मंत्री नगरीय आवास एवं विकास विभाग एवं महापौर मालती राय के साथ-साथ अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का हमारा सपना:

उन्होंने कहा, ‘भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का हमारा सपना था। बीच में 15 महीने का ब्रेक आ गया। कमलनाथ जी की सरकार थी, तब काम नहीं हुआ। सरकार में लौटने पर कोविड के कठिन दौर के बाद भी हमने काम तेजी से शुरू किया। नतीजा आज आप सामने देख रहे हैं। सितंबर में हम भोपाल और इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन करेंगे। अप्रैल – मई तक दोनों शहर में मेट्रो चलने लगेंगी। इंदौर और भोपाल के मेट्रो प्रोजेक्ट पर 14 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है।’मॉडल कोच में बैठकर सुन सकेंगे, ‘मेट्रो स्टेशन पर आपका स्वागत है… अगला स्टेशन एम्स है… दरवाजे बाईं तरफ खुलेंगे… कृपया दरवाजों से हटकर खड़े हों।इसमें बैठने पर लोगों को बिल्कुल मेट्रो जैसा अनुभव मिलेगा।


बटन दबाकर किया उद्घाटन


मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर मेट्रो माडल कोच का अनावरण किया। इसके बाद वे कोच के अंदर गए और इसका मुआयना किया। मेट्रो ट्रेन का ही वास्तविक माडल है ,मेट्रो माडल कोच। मेट्रो ट्रेन इस प्रकार के तीन कोच से मिलकर बनती है। प्रत्येक कोच की लंबाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर है। इस कोच की लागत करीब 5 करोड़ रुपए है। मेट्रो मॉडल कोच स्मार्ट सिटी पार्क में रखा गया है। इसे आम लोग देख सकते हैं।मेट्रो मॉडल कोच स्मार्ट सिटी पार्क में रखा गया है। इसे आम लोग देख सकते हैं। ऐसे तीन कोच से मिलकर बनती है मेट्रो ट्रेन मेट्रो मॉडल कोच मेट्रो ट्रेन का ही वास्तविक मॉडल है। मेट्रो ट्रेन में ऐसे तीन कोच लगते हैं।

जाने मेट्रो मॉडल की खासियत

  • ड्राइवर मोटर कार के 1:1 मॉक-अप/मॉडल की लंबाई लगभग 22 मीटर और चौड़ाई लगभग 2.9 मीटर है।
  • ट्रेन ऑपरेटर और यात्री सीटें हैं।
  • चार ऑटोमैटिक गेट हैं।
  • कांच की खिड़कियां हैं।
  • मॉडल के अंदर और बाहर आकर्षक पेंटिंग की गई है।
  • पकड़ने के लिए ग्रैब हैंडल है।
  • एलईडी पैनल, डिजिटल रूट मैप और साइनेज भी हैं।
  • पूरा कोच एयर कंडिशनर है।
  • ऑटोमैटिक हेडलाइट है।

कमलनाथ बोले- नाकाम मुख्यमंत्री खिलौनों से खेल रहा

मेट्रो मॉडल कोच के उद्घाटन पर कमलनाथ ने ट्वीट में कहा, ‘शिवराज जी आज आपने अभिनय को नई ऊंचाइयां दी हैं। प्रधानमंत्री देश में घूम-घूमकर रेलगाड़ियों का उद्घाटन कर रहे हैं, मुख्यमंत्री ने मेट्रो ट्रेन न सही, ट्रेन के डिब्बे के मॉडल का ही उद्घाटन कर दिया।
उन्होंने लिखा, ‘2019 में जब मैंने भोपाल मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी थी, तब 2022 तक भोपाल में मेट्रो सेवा प्रारंभ करने का लक्ष्य था। लेकिन, सौदेबाजी की सरकार लक्ष्य से भटक गई। यह कितना हास्यास्पद है कि मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को पटरी से उतारने के बाद एक नाकाम मुख्यमंत्री जनता का ध्यान भटकाने के लिए खिलौनों से खेल रहा है।’

CM Shivrajmp govtmp news

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd