Home » सीएम शिवराज ने किया मध्यप्रदेश के 55वें जिले का ऐलान, श्रीहनुमान गढ़ी पर रखी आधारशिला

सीएम शिवराज ने किया मध्यप्रदेश के 55वें जिले का ऐलान, श्रीहनुमान गढ़ी पर रखी आधारशिला

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर अलग-अलग हिस्सों में दोनों पार्टियों ने जोरों से तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा गए हुए है। जहां से उन्होंने मध्यप्रदेश में एक नए जिले की घोषणा की है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा ‘मेरे जीवन का यह अद्भुत क्षण है। भगवान श्रीराम और सीता मां के चरणों में प्रणाम कर हमने आज श्री हनुमान लोक का भूमिपूजन किया है। यह अद्भुत सिद्ध स्थल है।’उन्होंने कहा, ‘पांढुर्णा, नांदनवाड़ी और सौसर को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा।’ ये तीनों फिलहाल छिंदवाड़ा की तहसीले हैं।

गौरतलब है इससे पहले मुख्यमंत्री नागदा (उज्जैन) और पिछोर (शिवपुरी) को भी नया जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। 13 अगस्त को 53वां जिला मऊगंज अस्तित्व में आ चुका है। जबकि रतलाम जिले से अलग की गई आलोट और ताल तहसीलें नए बनने वाले जिले नागदा में बनाई जाएंगी।

BJPCM Shivrajmp Government Action newsmp govtmp latest newsmp news

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd