भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री आवास कार्यालय पर कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, तुलसीराम सिलावट समेत कई बड़े मंत्री शामिल हुए। इस बैठक में नक्सली आत्मसमर्पण नीति समेत कई अहम मुद्दों को मंजूरी मिल गयी है।
बैठक में जिला पंचायत व जनपद सदस्यों का मानदेय बढाने को लेकर मंजूरी मिल गयी है। जिसके बाद जिला पंचायतों को 4500 रुपये मासिक से बढ़कर 13 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। इसके अलावा पुलिस कर्मियों का कपड़ा भत्ता बढ़ाकर 5 हजार रुपये तथा विशेष भोजन की दर को 70 से बढ़ाकर किया 100 रुपए कर दिया गया है।
चिकित्सा मंत्री सारंग ने बताया कि इस कैबिनेट बैठक में नक्सली आत्मसमर्पण नीति को भी मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले तेलगांना, छत्तीसगढ़ में ऐसी नीति थी। इस बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा आज शाम मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लांच की जा रही है। प्रसन्नता का विषय है कि 8 लाख 50 हजार युवाओं ने इस योजना में पंजीयन करवाया है। इनमें से लगभग 14 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए किन-किन संस्थानों में जाना है, इसके स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे ।आज से ही यह योजना गति पकड़ लेगी।