Home » दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा का तंज, कहा- ये कांग्रेस का आतंकप्रेमी ईकोसिस्टम है जो हमास से हमदर्दी दिखा रहा

दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा का तंज, कहा- ये कांग्रेस का आतंकप्रेमी ईकोसिस्टम है जो हमास से हमदर्दी दिखा रहा

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नेताओं की बयानबाजी से सियासी पारा गरमाने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पीएफआई को लेकर दिए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि जिस पीएफआई ने देश में आतंकी गतिविधियां फैलाई उससे कांग्रेस की हाथ मिलाई पर जनता धुलाई करेगी। यह कांग्रेस का आतंकप्रेमी ईकोसिस्टम है, जो विदेश में हमास से हमदर्दी और देश में पीएफआई से प्रेम दिखा रहा है।

वहीं दिग्विजय ने भी ट्वीट कर इस पूरे मामले में सफाई दी है। जिस पीएफआई ने देश में आतंकी गतिविधियां ‘फैलाईं’ उससे कांग्रेस की हाथ ‘मिलाई’ पर जनता ‘धुलाई’ करेगी। ये कांग्रेस का आतंकप्रेमी ईकोसिस्टम है जो विदेश में हमास से हमदर्दी और देश में पीएफआई से प्रेम दिखा रहा है।

क्या है पूरा मामला

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह के बयान का वीडियो शेयर कर लिखा कि यह कौन सी नई आतंकी जांच की एजेंसी दिग्विजय सिंह को मिल गई है। इन्हें ऐसा इसलिए लगेगा क्योंकि जिनके सुर सदैव पाकिस्तान के सुर से मिलते रहे हो, जिनके मन में आतंकवादियों के प्रति अथाह प्रेम झलकता हो, जो 26/11 मुंबई हमले को हिंदू आतंकवाद से जोड़कर ए पुस्तक का विमोचन करते हो, जो आतंकवादियों को मासूम बताने की मंशा रखते हो।

जो आतंकवादियों को प्रेरित करने वाले जाकिर नाइक के साथ मंच साझा कर गलबहियां करते हो, जो बाटला हाउस एनकाउंटर में आतंकियों के एनकाउंटर को फर्जी बताते हो, जो हिंदुओं को आतंकवादी घोषित करने में पुरजोर ताकत लगाते रहे हो, उन्हें पीएफआई पर छापे झूठे ही लगेंगे।

क्या कहा है दिग्विजय सिंह ने

गौरतलब है कि बुधवार को उज्जैन में साधु-संतो द्वारा गौ माता की रक्षा के लिए निकाली जा रही यात्रा में शामिल होने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि यदि पीएफआई के ऊपर आरोप है तो 10 छापे मारे हमें आपत्ति नहीं है। लेकिन देखने में आ रहा है कि इन्होंने जितनी भी छापेमारी की है, उनमें 97 प्रतिशत में आरोप झूठे पाए गए हैं।

BJP’s taunt on Digvijay Singh’s statement, said- this is Congress’s terrorist loving ecosystem.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd