Home » नकदी में बेची बाइक को करा दिया फाइनेंस, शोरूम संचालक पर मामला दर्ज

नकदी में बेची बाइक को करा दिया फाइनेंस, शोरूम संचालक पर मामला दर्ज

भोपाल। बैरसिया रोड पर स्थित सुरजीत बजाज शोरूम से एक युवक को नगद में बाइक खरीदना महंगा पड़ गया। उसकी बाइक को शोरूम मालिक ने किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर फायनेंस करा दी थी। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ। जब किस्त की रकम जमा न होने पर फरियादी को बाइक को फायनेंस कंपनी ने इंदौर में सीज कर लिया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी शोरूम मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

गौतम नगर थाना पुलिस के मुताबिक विसनखेड़ा इछाबर जिला सीहोर निवासी अरविंद सिंह पुत्र लक्ष्मीनारायण (32) प्राइवेट काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि मर्च 2016 में उसने बैरसिया रोड डीआईजी बंगला स्थित सुरजीत बजाज शोरूम से एक बाइक नगद रूपए देकर खरीदी थी। इसके बाद वह बाइक का इस्तेमाल कर रहा था। गत 24 जुलाई को वह इंदौर में था। तभी मंगलम फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने उसे बाइक के साथ रोका और बाइक सीज करने की बात कही।

इसके बाद वह बाइक लेकर कर्मचारियों के साथ उनके ऑफिस पहुंचा। जहां पर उसे बताया गया कि उसकी बाइक पर फायनेंस हुआ है। जिसकी करीब 56 हजार रुपए किस्त के तौर पर बकाया है। इस कारण बाइक को सीज किया जा रहा है। उसे फायनेंस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बाइक किसी लखनदास नाम के व्यक्ति के नाम पर फायनेंस हुई है।

जबकि उसने शोरूम से नगद पैसा देकर बाइक खरीदी थी। इस बात का पता चलने पर फरियादी ने थाने पहुंच कर लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने शोरूम मालिक दीपक ननवानी उर्फ गोल्डी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

Bike sold in cash was financed, case registered against showroom operator.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd