भोपाल। बागसेवनिया इलाके में शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे पैदल जा रहे एक अस्पताल कर्मचारी को धक्का देकर बाइक सवार बदमाश मोबाइल फोन छीन ले गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक संदीप मेवाड़ा (26) एक निजी अस्पताल में मेल नर्स का काम करते हैं और अस्पताल के ही एक कमरे में रहते हैं। संदीप रोजाना सुरेंद्र पैलेस के पास स्थित होटल में खाना खाने जाते हैं।
शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे वह होटल से खाना खाने के बाद पैदल अस्पताल लौट रहे थे। इस दौरान मोबाइल पर किसी से बातचीत करते हुए चल रहे थे। संदीप जैसे ही विद्या नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, वैसे ही पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकले। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने संदीप को धक्का दिया था, जिससे उनका मोबाइल जमीन पर गिरा और बदमाश उठाकर भाग निकले।
इसी थानांतर्गत सुरेंद्र पैलेस में रहने वाले हर्ष मिश्रा के खुले कमरे से चोर एक लैपटाप चोरी कर ले गए। यह घटना पिछले महीने 26 दिसंबर की बताई गई है, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को दर्ज कराई गई। पुलिस दोनों मामलों में आरोपियों की तलाश कर रही है।