प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 506 स्टेशनों का होगा उन्नयन
खजुराहो स्टेशन को 260 करोड़ में बनाया जाएगा विश्व स्तरीय
भोपाल। खजुराहो रेलवे स्टेशन सहित प्रदेश के 27 और देशभर के 506 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन का भूमिपूजन 6 अगस्त को होने जा रहा है। अमृत योजना के तहत यह आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 6 अगस्त को सुबह 9 बजे के बाद इन रेलवे स्टेशनों के उन्नयन का भूमिपूजन करेंगे। सबसे अधिक बजट खजुराहो रेलवे स्टेशन को मिला है। खजुराहो रेलवे स्टेशन 260 करोड़ में विश्व स्तरीय बनाया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के प्रयासों से खजुरहो स्टेशन विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री देशभर के जिन 506 रेलवे स्टेशनों के उन्नयन का शुभारंभ करने जा रहे हैं, उसमें प्रदेश के 27 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि 260 करोड रुपए प्रधानमंत्री ने खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए दिया है। साथ में ही में रही संसदीय क्षेत्र में कटनी मुड़वारा को 22 करोड़ रुपए कटनी साउथ को 20.6 करोड़ रुपए और हमारे मैहर रेलवे स्टेशन को 21.4 करोड रुपए प्रदान किए हैं।
मैं खजुराहो की जनता की ओर से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से बुंदेलखंड की जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री का और माननीय रेल मंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।
Bhumi Pujan of renovation of 27 railway stations of the state will be done on 6, Khajuraho will be made world class in 260 crores.