मुख्यमंत्री 9 अगस्त को विकास पर्व के तहत अनूपपुर को देंगे कई सौगात
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 9 अगस्त को अनूपपुर जिले में विकास पर्व के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश में विद्युत उत्पादन में निरंतर वृद्धि हुई है। 9 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर में 660 मेगावॉट क्षमता के पॉवर प्लांट का भूमिपूजन करने वाले हैं।
मंत्रि परिषद द्वारा अनूपपुर जिले में 660 मेगावॉट क्षमता के अमरकंटक थर्मल पॉवर प्लांट (चचाई) के लिए मंजूरी दी गई थी। इस संयंत्र की प्रस्तावित लागत 4665 करोड़ 87 लाख रुपए है। राज्य की दीर्घकालीन विद्युत मांग के अनुरूप विद्युत उपलब्धता के लिए रणनीतिक प्रयास किए जाते रहे हैं। इस संयंत्र के लिए राज्य शासन द्वारा की गई यह पहल भी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को संयंत्र के भूमिपूजन के लिए आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं।
Bhumi Pujan of 660 MW power project in Anuppur on 9.