भोपाल। खजूरी सड़क इलाके में कल दोपहर सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात कार ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शीला सेन पति विकास सेन (43) ग्राम भैंसाखेड़ी में रहती थी। कल दोपहर वह सड़क पार कर रही थी। तभी अचानक सामने से आई कार ने महिला को रौंद दिया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Woman crossing the road on foot crushed by car, dies.