भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सुंदर नगर अशोका गार्डन में मंगलवार शाम एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, वहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह करीब चार बजे के आसपास उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस आज परिजन के बयान दर्ज करेगी। पुलिस के अनुसार सबनम पति राशिद (35) सुंदर नगर, अशोका गार्डन में रहती थी। मंगलवार शाम उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
उल्टियां करने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि सबनम ने पारीवारिक कलह में यह कदम उठाया है। उसने कौनसा जहरीला पदार्थ खाया है फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
Woman commits suicide by consuming poisonous substance.
mahila ne jahareela padaarth khaakar kee aatmahatya.