भोपाल। ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय महिला ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में स्थित कचरा प्लांट के पास एक मोहल्ले में रहती है। उसने पुलिस को बताा कि वह दो बच्चों की मां है। उसी के मोहल्ले में उसी के समाज का युवक महेश बाल्मीक भी कचरा साफ करने का कार्य करता है।
महिला का पति, महिलिा और आरोपी महेश बाल्मीक कभी-कभी साथ में ही साफ-सफाई का कार्य करते हैं। पीडि़ता का आरोप है कि बुधवार को सुबह दस बजे वह महेश बाल्मीक के साथ कचरे की सफाई कचरा प्लांट के पास कर रही थी, तभी आरोपी महेश आया और उसको पीछे से पकड़ लिया। इतना ही नहीं उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। पीडि़ता ने विरोध किया तब भी वह नहीं माना और उसको पसंद करने की बात कहते हुए हरकतें करता रहा।
महिला के हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने डांटा, तब जाकर आरोपी ने हरकतेंबदं की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
The young man teased the mother of two children while removing the garbage.
Kacharaa haṭate samay yuvak ne do bachchon kee man ko chheda.
Swadesh.in News Portal Bhopal, Bhopal News, MP News, MP Breaking News, Swadesh Bhopal, Swadesh News Paper Bhopal, Swadesh in , CM Shivraj Singh chouhan, Dr Narottam Mishra , Bhopal Breaking News, Swadesh TV , Swadesh News, Swadesh.in