भोपाल। राजधानी के सकल जैन समाज द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के विशेष अभियान के तहत दिगम्बर एवं श्वेतांबर समाज द्वारा अलग- अलग वैक्सीनेशन शिविर लगाये गये। इसके तहत ‘दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट एवं दिगम्बर जैन सोशल गु्रप पाश्र्वनाथ के संयुक्त तत्वावधान में भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं मंगलाचरण के उच्चारण के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के प्रमोद हिमांशु एवं सोशल ग्रुप के मनीष आरएम अन्य पदाधिकारियों ने एसडीएम जमील खान एवं तहसीलदार देवेन्द्र चैधरी तथा सहयोग कर रहे स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं आशा कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया।
पंचायत कमेटी ट्रस्ट एवं सोशल ग्रुप पाश्र्वनाथ के सदस्यों ने वैक्सीनेशन के लिए आये सभी नागरिकों का पुष्प देकर स्वागत किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु, आलोक पंचरत्न, समाजसेवी प्रमोद नेमा, सोनू भाभा, अमित, दीपक दीपराज,मनोज मन्नू, सुनील पब्लिसर, प्रमीत अजमेरा, प्रभात बचपन, अनिल अलका, मनीष आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में सिटी मंदिर मारवाड़ी रोड में वैक्सीनेशन शिविर में 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश तांतेड़ ने बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सेवा प्रदान कर रहे सभी अधिकारियों एवं नर्स,नर्सेस स्टाफ आदि का स्मृति पत्र देकर सम्मान किया तथा वरिष्ठजनों के लाने ले जाने की वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।