भोपाल। उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ईश्वर नगर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सहयोग से लगाए गए इस शिविर का उद्येेेश्य कोरोना काल में बस्ती वासियों को नजदीक में ही स्वास्थ्य जांच सुविधा उपलब्ध कराना था जिससे अस्पताल के चक्कर नहीं पड़े।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक संपूर्ण बस्ती वासियों को स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया एवं स्वास्थ्य जांच के विभिन्न लाभों से अवगत कराया। स्वयंसेवको ने बस्ती वासियों को बताया कि चिकित्सक हमे हमेशा कहते है नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच करवाना बहुत ही जरूरी है। जिसके कारण हम हमारे स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं। साल में एक बार या बीच-बीच में परीक्षण कराया जाना चाहिए। नियमित स्वास्थ्य जांच आवश्यक है क्योंकि प्रारंभिक अवस्था में संभावित समस्याओं की पहचान करने में मदद करते हैं। शिविर में 60 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई एवं चिकित्सकों से दवाइयां भी प्राप्त की।