प्रदेश में फिलहाल सरकारी कर्मचारियों को नई पेंशन योजना के तहत ही पेंशन मिलेगी। पुराने पेंशन योजना को लागू करने का राज्य सरकार की कोई योजना नहीं है। पुरानी पेंशन योजना प्रदेश में लागू नहीं करने को कर्मचारियों के साथ आघात बताते हुए कांग्रेस विधायकों ने बहिर्गमन कर दिया। दरअसल कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की कोई योजना नहीं है। सरकार के पास कोई प्रस्ताव भी इस तरह का विचाराधीन नहीं है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अनुपूरक बजट आ रहा है, उसमें कोई प्रावधान किया जाए। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने की कोई योजना नहीं है। इसके बाद कांग्रेस विधायक सदन से बहिर्गमन कर गए।
29