भोपाल। 40 क्वाटर पिपलानी में रहने वाली युवती की दोस्ती मोहल्ले के एक युवक से हो गई थी। दोनोंं के बीच फोन पर बात होती थी। पिछले कुछ दिनों से आरोपी से पीडि़ता ने बातचीत करना बंद कर दिया। दरअसल वह दोस्ती को प्यार समझ बैठा था। फोन नहीं उठाने से नाराज आरोपी ने कल दोपहर को पीडि़ता का पीछा किया। कमला नगर कॉलोनी रोड पर फरियादिया को रोका और फोन न उठाने की वज पूछी। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ में मारपीट की, इतना ही नहीं बदमाश ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मारपीट, छेडख़ानी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की अभी गिर तारी नहीं हो सकी है।
पिपलानी पुलिस के अनुसार 25 साल की युवती अविवाहित है और 40 क्वार्टर पिपलानी में रहती है। वह इलाके में आस पास स्थित बंगलों में सफाई कार्य करती है। उसके मोहल्ले में ही आरोपी सनी कुन्डलकार रहता है। दोनों के बीच पूर्व में दोस्ती हुआ करती थी। दोनोंं की फोन पर बातचीत भी होती थी। आरोपी लड़की की दोस्ती को प्यार समझ बैठा और उस पर कहीं भी आने जाने तथा किसी से भी बातचीत करने पर रोक लगाने लगा। पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी बदसलूकी करने लगा। फरियादिया ने उसकी हरकतों से तंग आकर उससे बातचीत करना बंद कर दिया।
आरोपी उसे लगातार कॉल करता था। लड़की कॉल नहीं उठाती थी। कल दोपहर को युवक ने पीडि़ता का पीछा किया। युवती काम पर जा रही थी, तभी उसे कमला नगर कॉलोनी रोड पर रोक लिया। वहां आरोपी ने कॉल न उठाने की वजह पूछी। पीडि़ता ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ में मारपीट की और फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिर तार कर लिया जाएगा।