भोपाल। दमोह जिले के कुंडलपुर और बांदकपुर ग्राम पचायतों को पवित्र क्षेत्र घोषित किया गया है। वहीं भिंड जिले में अमायन, सागर जिले में बांदरी और सिंगरौली जिले में दुधमनिया नई तहसीलें बनाई गई हैं। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में नया अनुभाग बनाया गया है, जहां एसडीएम बैठेंगे। यह निर्णय मंगलवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लिया है। कैबिनेट में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ‘अनुगूंजÓ अंतर्गत विद्यार्थियों की सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 10 करोड़ रुपए व्यय करने एवं योजना की स्वीकृति दी। ‘अनुगूंजÓ के प्रभाव को देखते हुए इसे प्रदेश स्तर, जिला स्तर एवं हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।
पृथ्वीपुर नया अनुभाग
निवाड़ी जिले मं पृथ्वीपुर को नया अनुभाग बनाने की मंजूरी भी कैबिनेट ने दी है। यहां एसडीएम कार्यालय होगा। नए अनुभाग में तहसील पृथ्वीपुर का सम्पूर्ण क्षेत्र समाविष्ट होगा। साथ ही मूल अनुविभाग निवाड़ी में तहसील निवाड़ी एवं तहसील ओरछा का सम्पूर्ण क्षेत्र समाविष्ट होगा। इसके साथ ही भिंड जिले में अमायन, सागर जिले में बांदरी और सिंगरौली जिले में दुधमनिया नई तहसीलें बनाई गई हैं।