भोपाल। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रदेश की सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोईयों को सात माह से वेतन नहीं मिलने का जिक्र किया है। कमलनाथ ने पत्र लिखकर रसोइयों को रुके हुए सात माह के वेतन को दिलाने का आग्रह किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्र में लिखा, कि मानदेय न मिलने से महिला और उनके परिवार का जीवन यापन करना मुश्किल होता जा रहा है। इस योजना में मानदेय भुगतान के लिए केंद्र से राशि भी प्राप्त हो गई है, लेकिन राज्य सरकार ने राज्य अंश की पूर्ति नहीं की है, इसकी वजह से कम वेतन वाली महिलाओं का मानदेय जुलाई 2020 से लंबित है। 7 माह से लगातार मानदेय न मिलने के कारण इस महंगाई के दौर में उनके सामने संकट खड़ा हो गया है। कमलनाथ ने पत्र में आग्रह किया है कि इस विषय की गंभीरता को देखते हुए राज्य शासन जल्द निर्णय ले और महिला रसोइयों को मानदेय वितरण करे, ताकि वे अपने परिवार को पालने के साथ ही अपना काम भी समर्पित भाव से कर सकें।