-तीनों महिलाएं लाडली बहना योजना का ई-केवायसी कराकर लौट रही थीं।
राजधानी भोपाल के कमला पार्क के नजदीक स्थित मजार के सामने तेज रफ्तार कार ने तीन महिलाओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने कार चालाक को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल महिलाओं को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि दोपहर में तीन महिलाएं कमला पार्क के नजदीक स्थित मजार के पास से गुजर रही थीं। इसी दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें चौबदारपुरा की रहने वाली पायल यादव (20) पुत्री लक्ष्मीनारायण की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। राहगीरों ने घायल महिलाओं को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उन महिलाओं का इलाज चल रहा है।
लाडली बहना योजना का फॉर्म भरकर लौट रही थीं
प्रत्यक्षदर्शियों को बताया कि वह तीनों महिलाएं लाडली बहना योजना का ई-केवायसी कराकर लौट रही थीं। वह जब कमला पार्क के नजदीक स्थित मजार के पास पहुंची, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। तीनों महिलाओं के सिर में चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में राहगीरों ने कार ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ड्राइवर से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।