Home » बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने नवनियुक्त शिक्षकों को दी बधाई कहा- भाजपा जो कहती है वह करती है

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने नवनियुक्त शिक्षकों को दी बधाई कहा- भाजपा जो कहती है वह करती है

प्रदेश में एक लाख युवाओं को नौकरियां देने के संकल्प पूरा होगा : शर्मा

भोपाल। बुधवार को राज्य सरकार ने नवनियुक्त 22 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संबोधित किया है। 22 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति के आदेश जारी होने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है, जो युवाओं को सरकारी नौकरी दे रही है। उन्होंने बताया कि जहां स्कूल शिक्षा विभाग में 11885 तो 10576 शिक्षक जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत नियुक्त किए गए हैं। उन्होने आगे कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय 1 लाख पदों पर युवाओं को रोजगार देने के संकल्प की पूर्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

ये भी पढ़ें:  पत्नी से विवाद में जहर खाने वाला पारिवारिक कलह से रहता था परेशान

चलो-चलो ने युवाओं से छल किया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 15 महीने का वह दौर दुरावस्था का था, जब प्रदेश में चलो-चलो वाली सरकार थी। मिस्टर बंटाढार के इशारे पर चलने वाली कमल नाथ सरकार ने युवाओं के साथ गलत किया था। शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में पहले 70 प्रतिशत और फिर 4 चरण में उन्हें 100 प्रतिशत वेतन तक ले जाया जाता था। शिक्षकों को इस प्रकार से दिखाया जाता था कि हमको हम आपको यह दे रहे हैं। उस सरकार ने युवाओं के साथ छल किया था। उसको सुधारते हुए मुख्यमंत्री ने पहले साल 70 प्रतिशत सैलरी और दूसरे साल 100 प्रतिशत सेलरी दिए जाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग का बजट 2003 में दिग्विजय सिंह की सरकार के समय 1860 करोड़ था, आज भाजपा सरकार के समय में वह बढ़कर 31600 करोड़ हो गया है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd