भोपाल के महाराणा प्रताप नगर के जोन 1 में फुटपाथ पर लगने वाली एक दुकान में आग लग गई, आग पड़ोसी दुकानदार ने लगाई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
क्या है पूरा मामला
आरोपित दुकानदार की बीते कई दिनों से इस दुकान पर नजर थी, इसे लेकर उसने मालिक से बात भी कर ली थी। मामला एमपी नगर जोन वन की है ज्योति टाकीज के सामने फूलों की दुकान है और इसी लाइन में त्रिलोक कुशवाहा उर्फ पप्पू फूलों की दुकान के साथ पुरानी किताबों की दुकान भी चलाता है। बगल वाली दुकानों पर अवैध कब्जे को लेकर वह कई बार झगड़ा भी कर चुका है। अवैध कब्जे को लेकर बीती 13 मार्च की रात को त्रिलोक ने बगल में लगी सेवकराम की दुकान में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सेवकराम कठाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस के अनुसार आरोपित त्रिलोक कुशवाहा अपने बगल की दुकान पर कई दिनों से नजर बनाए हुआ था। वह उस दुकान को लेना चाहता था, इसलिए वह कई बार इसको लेकर सेवकराम से बात भी कर चुका था। लेकिन सेवकराम उसे दुकान देने को तैयार नहीं था। इसी कारण गुस्सा होकर झगड़े के बाद उसने दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह पेट्रोल कहां से लेकर आया था। अगर उसे किसी पेट्रोल पंप ने बोतल में पेट्रोल दिया है तो पुलिस उस पेट्रोल पंप पर भी कार्रवाई कर सकती है। इसके लिए पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।