- प्रदेश की क्षमता 33780 सोमवार को जांचे गए 33493 सेंपल
- बेकाबू कोरोना वायरस रोज तोड़ रहा रिकॉर्ड: 3722 संक्रमित मिले, डेढ़ दर्जन की मौत
भोपाल। कोरोना का संक्रमण मप्र में बेकाबू हो गया है। तेजी से बढ़ते खतरे को रोकने और मरीजों की जल्द पहचान के लिए जांच की संख्या बढ़ाई गई है। प्रदेश की दैनिक जांच क्षमता के 33780 के एवज में सोमवार को 99 फीसदी से ज्यादा यानि 33493 सेंपल की जांच की गई। इसमें 11 फीसदी से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। कोरोना संकट के एक साल में पहली बार 40454 सेंपल एक दिन में लैब में पहुंचे। बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में 33493 सेंपल की जांच की गई। इनमें 3722 पॉजिटिव मिले जबकि 286 सेंपल रिजेक्ट हुए हैं। 9527 सेंपल की जांच अभी लंबित है। कोरोना के नए मामलों ने बीते एक साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटों में 3722 नए मरीज मिले और 18 मरीजों की मौतें हो गईं। अफसरों की मानें तो प्रदेश भर में सम्पूर्ण क्षमता का उपयोग कर जांच की जा रही है।
यहां मिले सबसे ज्यादा नए मरीज
बीते 24 घंटों के भीतर इंदौर में 805, भोपाल में 582, जबलपुर में 257, ग्वालियर में 160, खरगोन में 79 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 3, भोपाल रतलाम में 2-2,बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा, देवास, ग्वालियर, जबलपुर, खरगोन, नरसिंहपुर, निवाडी, रायसेन, सतना में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
कोरोना अपडेट मप्र भोपाल
नए मामले कुल नए मामले कुल
संक्रमित 3722 313971 582 54637
मौते 18 4073 02 640
स्वस्थ 2203 285743 516 49438
सक्रिय – 24155 – 4559