Home » महिला प्राध्यापक की कार रोकर बीच रास्ते की छेडख़ानी बचाने आए युवक का सिर फोड़ा

महिला प्राध्यापक की कार रोकर बीच रास्ते की छेडख़ानी बचाने आए युवक का सिर फोड़ा

वारदात के बाद आरोपी फरार हा गए। मामला दर्ज

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर रात के समय महिला अपराध बढऩे लगे हैं। एक दिन पहले एमपीनगर के एक पब में एक महिला के साथ बाउंसरों ने मारपीट की, उसके बाद अब चूनाभट्टी इलाके में कार सवार एक महिला प्राध्यापक को उनकी सहेलियों के साथ मनचलों ने कार के सामने बाइक अड़ाकर घेर लिया और अश्लील हरकत कर दी। आरोपियों ने महिला प्राध्यापक के कार के कांच नीचे कराकर यह हरकत की। वह तो समय रहते प्राध्यापक के दो परिचित पीछे से आ गए और उन्होंने मनचलों से उनका बीच बवाव किया। इसमें से आरोपियों ने एक युवक का सिर फोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हा गए। बाद में महिला ने थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में लगी हैं।

यह था घटनाक्रम

चूनाभट्टी पुलिस के मुताबिक टीटीनगर निवासी 26 वर्षीय युवती नर्मदापुरम के एक निजी महावि़द्यालय में प्राध्यापक हैं। वह अपने एक दोस्त के जन्मदिन पर चूनाभट्टी के एक पब में सोमवार रात पार्टी करने गए हुए थे। रात में वह और उनकी तीनों सहेली कार से घर वापस लौट रही थी, डागा मोटर्स के पास उनकी कार को बाइक सवार दो मनचलों ने ओवरटेक किया और कार के सामने बाइक अड़ाकर रोक लिया। यह देखकर प्राध्यापक और उनके साथ तीनों युवतियां बुरी तरह से डर गई। उन्होंने कार को रोक दिया, इस पर बाइक सवार मनचलों ने कार का कांच खुलवाने के जोर जोर से उस पर हाथ मारे। महिला ने जैसे ही कांच खोला तो बाइक सवार आरोपियों ने उनके साथ अश्लील हरकत कर दी। उसी समय पब में पार्टी करके पीछे से उनके परिचित आ रहे थे। उन्होंने यह घटनाक्रम देखकर वह रुक गए।

आरोपियों ने एक का सिर फोड़ा
महिला प्राध्यापक और उनकी सहेलियों के अश्लील हरकत देखकर आरोपितों से महिला के प्राध्यापक भिड़ गए। इस दोनों मनचलों मने एक युवक के सिर पर पत्थर मारकर उसका सिर फोड़ दिया। उसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। बाद में पीडिता ने चूनाभट्टी थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस के गश्त पर सवाल
देर रात पब में मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आने लगी है। इस घटना के बाद पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं। चूनाभट्टी जैसे इलाके में पुलिस नजर नहीं आ रही थी, ऐसे में अगर पीडि़ता युवतियों का परिचित नहीं आ रहे होते तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।
०००

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd