पुलिस की तलाशी के दौरान महिला मैनेजर सहित मिलीं पांच युवतियां
भोपाल । महिला थाना पुलिस ने नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराने की सूचना के बाद शुक्रवार की रात शाहपुरा स्थित त्रिलंगा में ओशियन नाम के स्पा सेंटर में छापा मारा। जहां से नागालैंड की रहने वाली एक महिला मैनेजर सहित पांच युवतियों समेत सात को गिरफ्तार किया गया। इनमें स्पा सेंटर के मालिक और एक नौकर भी शामिल हैं। सभी सात आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। और शनिवार को ही उन्हें थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया।
महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि एक एनजीओ की ओर से शुक्रवार रात सूचना मिली कि ओशियन स्पा सेंटर त्रिलंगा में देह व्यापार कराया जा रहा है। और इस स्पा में दो नाबालिग लड़कियों से भी अनैतिक काम कराया जा रहा है। इस सूचना के के बाद महिला थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
वहां पर महिला पुलिस को कोई ग्राहक नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान वहां मैनेजर सहित पांच युवतियां मिली। सभी को हिरासत में लिया गया, इसके साथ ही ओशियन स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में युवतियों ने स्पा में चलने वाली अनैतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। जो स्पा सेंटर का का मालिक गौरव राठौर और उसका नौकर प्रिंस ठाकुर कराता था। प्रिंस ठाकुर स्पा में ग्राहकों को लाने का काम करता था। उसके सम्पर्क में शहर के कई रसूखदार हैं। इस स्पा सेंटर के बाहर देर रात तक लग्जरी कारों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे वहां केे स्थानीय रहवासी भी परेशान हैं।