Home » रोशनपुरा चौराहे से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णत: रहेगा प्रतिबंधित

रोशनपुरा चौराहे से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णत: रहेगा प्रतिबंधित

-गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल आगमन पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल आ रहे हैं। इसके चलते यातायात प्रबंधन पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। असुविधा से बचने के लिए परिवर्तित मार्गो का का प्रयोग कर असुविधा से बचें।

यात्री बसों का इन रास्तों से होगा आवागमन:
इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी ।
सभी प्रकार के माल वाहक, भारी, व्यवसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन

रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चैराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके एवज में भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुडक़र, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सडक़, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
सामान्य दो पहिया, चार पहिया वाहन – (समय प्रात:11:30 बजे से 12: 40 बजे तक एवं दोपहर 02: 00 बजे से 03: 00 बजे तक)

-रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चैराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके स्थान पर
-बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुडक़र, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सडक़, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
-सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबड़ , झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चैराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

सभी माल वाहक, भारी, अनुमति प्राप्त वाहन:
(समय 11:00 बजे से 03:00 बजे तक )
रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके स्थान पर रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप-कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा होते हुये भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे। रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप-कार मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

यहां से बसें कर सकेगी आवागमन:
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौ राहा,डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये आवाजाही कर सकेगी।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd