भोपाल। अयोध्या नगर क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहने वाले युवक ने जहरीला पदार्थ पीकर जान दे दी। इससे पहले उसने सल्फास के साथ सेल्फी लेकर जीजा को भेजी जिसमें लिखा गया कि मैं यह पी रहा हूं…अब कभी नहीं मिलुंगा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीएम के बाद शव को शुक्रवार को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
तीन महीने पहले आया था भोपाल
संदीप मीणा (22) पुत्र स्वर्गीय राम किशन मीणा मूलत: अहमदपुर सीहोर का रहने वाला था। तीन महीने पहले काम की तलाश में भोपाल आया था। यहां प्राइवेट ड्राइवरी करता था। उसके रिश्तेदार केसर मीणा ने बताया कि संदीप ने गुरुवार की रात को अपने जीजा अशोक मीणा को तीन सेल्फी भेजी, जिसमें उसने कैप्शन लिखा की मैं यह पी रहा हूं… अब कभी नहीं मुलाकात नहीं होगी। जीजा गांव में ही रहते हैं। इस समय में भोपाल में था, उन्होंने तत्काल मुझे कॉल कर संदीप को चेक करने की बात कही।
दरवाजा खोला तो संदीप जमीन पर पड़ा था बेसुध:
कैसर ने आगे बताया कि मैं संदीप के अयोध्या बायपास स्थित भवानी धाम वाले कमरे पर पहुंचा। किसी तरह से गेट को पड़ोसियों की मदद से खोला। अंदर देखा कि संदीप जमीन पर बेसुध पड़ा है। उसके मुंह से फेन निकल रहा था। उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर चले उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल से ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अस्पताल में आने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
तीन महीने पहले नौकरी के लिए आया था भोपाल:
मृतक का छोटा भाई अनिल मीणा गांव में ही खेती किसानी का काम करता है। संदीप भोपाल में नौकरी कर बड़ा आदमी बनने का सपना लेकर तीन महीने पहले आया था। इससे पहले वह गांव में ही खेती किसानी करता था। भोपाल में उसे नौकरी मिल गई थी। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों से कभी उसने किसी तनाव का जिक्र भी नहीं किया।
सभी एंगल पर हो रही जांच:
अयोध्या नगर के थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने बताया कि सुसाइड के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। परिजनों ने भी आत्महत्या का कोई ठोस कारण नहीं बताया है। सभी एंगल पर जांच की जा रही है।