सभी बीएलओ ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर से की शिकायत
भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में मतदाता सूची में सुधार का कार्य किया जा रहा है। इसमेेें सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। बीएलओ ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल के जरिए भी मतदाताओं के आवेदन जमा कर रहे हैं। इसी बीच एक शातिर ठग ने बीएलओ के खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिए हैं। इतना ही नहीं वह लगातार अन्य बीएलओ को भी फोन लगाकर परेशान कर रहा है। इससे परेशान होकर सभी बीएलओ ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह से मिलकर अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी के संंबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
घटनाक्रम : जानकारी के अनुसार बीएलओ धीरज बांगड़े ने बताया कि वह दक्षिण -पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ हैं। उनके मोबाइल पर गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे एक व्यक्ति का फोन आया।उस अज्ञात व्यक्ति ने स्वयंं को निर्वाचन नोडल अधिकारी बताते हुए बूथ के कुल मतदाताओं की संख्या पूंछी। लेकिन इतनी सुबह तक इससे पहले किसी अधिकारी ने जानकारी नहीं मांगी थी। इसके चलते बीएलओ धीरज को संदेह हुआ तो उसने एक घंटे बाद जानकारी देने के लिए कहा।
अन्य बीएलओ को भी कॉल कर कर रहा परेशान: इसके बाद बीएलओ ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी तो, अधिकारियों ने बताया कि यह एक फर्जी कॉल है और ठग द्वारा ठगी का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद धीरज ने यह घटना बीएलओ के ह्वाट्सएप समूह में साझा की तो – अन्य बीएलओ द्वारा भी उनके फोन में इसी तरह के फोन आने की जानकारी दी गई।
सभी बीएलओ ने की कार्रवाई की मांग:
साथ ही बताया गया कि मतदान केंद्र क्रमांक 215 के बीएलओ टीसी बलोटिया के पास कॉल आया और उससे बातचीत कर ठग ने बीएलओ खाते से पांच हजार रुपये भी निकाल लिए हैं।इससे सभी बीएलओ ने सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने उक्त मामले की समुचित जांच पुलिस को सौंपी है।