- विशेष प्रकार के गेंदा, गुलाब, कमल समेत बोगनविलिया के फूल भेजे जाएंगे
- 16 जनवरी से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
स्वदेश संवाददाता, भोपाल। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसके लिए राजधानी भोपाल को भी मंदिर को सजाने के लिए फूल भेजने का सौभाग्य मिला है। इससे पहले भी अयोध्या में भोपाल से 1000 हजार फूलों की दो खेप जा चुकी है। अब 22 जनवरी को होनेवाले मुख्य समारोह के लिए फिर से 25 हजार फूलों की खेप भेजी जाएगी।
राजधानी स्थित निसर्ग नर्सरी के मालिक रामकुमार राठौड़ ने कहा कि उनको फूलों के ऑर्डर मिले हैं और वे पहले ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 10,000 फूलों की दो खेप भेज चुके हैं। बता दें कि 22 जनवरी को भगवान राम की ‘प्राण प्रतिष्ठाÓ के अवसर पर एक लाख से अधिक भक्तों के अयोध्या आने की उम्मीद है। राठौड़ ने कहा कि उन्हें अयोध्या के राम जन्मभूमि से पांच-छह प्रकार के फूल उपलब्ध कराने के आर्डर मिले हैं। इनमें सफेद, नारंगी, लाल और पीले सहित बोगनविलिया के फूल शामिल हैं। इन प्रजातियों के फूल हर मौसम में खिलते है। उन्होंने कहा कि इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और कम पानी में भी इनका रखरखाव किया जा सकता है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा, इस दिन विष्णु पूजा एवं गौदान होगा। इसके बाद 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति को नगर भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा और राम मंदिर ले जाया जाएगा। 18 जनवरी भगवान गणेश का पूजन होगा। साथ ही वरुण देव पूजा और वास्तु पूजा भी होगी। 19 जनवरी को हवन अग्नि प्रज्वलित की जाएगी और हवन किया जाएगा। 20 जनवरी को वास्तु पूजा होगी। 21 जनवरी को राम लला की मूर्ति को पवित्र नदियों के पवित्र जल से स्नान कराया जाएगा। जबकि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।