इन दिनों भोपाल मे बढ़ती सर्दी को देखते हुए अर्श वुमेन एंड एनवायरनमेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा लगातार रात मे शहर मे सड़क पर सोने वाले लोगो को कम्बल वितरित किये जा रहे है और साथ ही उनको ठंड के कपड़े भी प्रदान करवाये जा रहे है| टीम के सदस्य रात को भोपाल की सड़को पर ऐसे व्यक्तियों को ढुंढते है जिनके पास सोते समय ओढ़ने के लिए कुछ भी समान नही है ऐसे जरूरत मंद व्यक्तियों को टीम द्वारा कंबल प्रदान किये जा रहे है|
इस कार्य मे टीम की ओर से शिवम गोहदिया, शिरिष कनौजिया, करन सिंह ठाकुर, कार्तिक वर्मा, शिवांश गुप्ता, महिमा द्विवेदी, रितिका पाल, खुशबू विश्वकर्मा, अंशिका नागर, साधना गुप्ता, प्रीति पाटिल,अभिषेक पांडे, लवित वादवानी, अभय प्रताप ,अधिवक्ता कार्तिक अपना निरंतर योगदान दे रहे है|