जहांगीराबाद : पीडि़ता की शिकायत पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज, आरोपी फरार
भोपाल। जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली युवती को प्रेमी ने घुमाने के बहाने बुलाया। आरोपी उसे कमला नगर थाना इलाके में स्थित एक होटल में ले गया। वहां एक कमरे में बंधक बनाकर युवत के साथ ज्यादती की गई। विरोध करने पर उसे शादी करने का झांसा दे दिया गया। अब आरोपी ने शादी करने की बात से इनकार कर दिया है। तब पीडि़ता थाने पहुंची, पुलिस ने उसकी शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की लाश की जा रही है।
घटनाक्रम:
कमला नगर थाना प्रभारी निरूपमा पांडे ने बताया कि 28 वर्षीय युवती जहांगीराबाद इलाके में रहती है। उसके मोहल्ले में ही दानिश कुरैशी नाम का युवक भी रहता है। एक ही इलाके में रहने के कारण वर्ष 2015 में दोनों के बीच पहचान हुई। यह पहचान जल्द ही दोस्ती और फिर प्रेम में बदल गई। दोनों के बीच जब प्रेम-प्रसंग चलने लगा तो दानिश 5 मई 2023 को घुमाने के बहाने युवती को नेहरू नगर इलाके के एक होटल में ले गया।
विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी:
यहां पर उसने युवती के साथ शारीरिक जबरन संबंध बना लिए। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। युवती ने ज्यादती की बात जब अपने परिजनों को बताने की बात कही तो दानिश ने उसे जल्द ही शादी करने का झांसा दे दिया। युवती जब उसके झांसे में आ गई तो दानिश ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।
शादी का बात से किया इनकार:
युवती जब भी शादी करने की बात कहती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता था। पिछले दिनों जब युवती ने शादी करने का दबाव डाला तो दानिश ने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने बुधवार को थाने आकर मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने ज्यादती का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।