व्यापारी से अनुबंध कर उसे दूसरे व्यक्ति को बेच दी जमीन
भोपाल। पुराने शहर के कोतवाली इलाके में व्यापारी के साथ जमीन बेचने के नाम पर पांच लाख की चपत लगाने का मामला सामने आया है। जिसमें जिला सीहोर स्थित ग्राम झरखेड़ा में के रहने वाले राहुल अहिरवार पर आरोप है कि उन्होंने जमीन का अनुबंध कर उसे दूसरे व्यक्ति को बेच दी है। सजल जैन ने राहुल को एडवांस के तौर पर 5 लाख रुपए भी दिए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घटनाक्रम:
एसआई नीलेश पटेल ने बताया कि लखेरापुरा में रहने वाले सजल जैन पेशे से व्यापारी हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उन्हें आरोपी राहुल अहिरवार ने बताया था कि हुजूर तहसील ग्राम झरखेड़ा (जिला सीहोर) उसकी जमीन है। जिसे वह करीब करीब 16 लाख रुपए में बेचना चाहता है। 31 अक्टूबर 2019 को दोनों के बीच अनुबंध हो गया और अग्रिम भुगतान के तौर पर राहुल को व्यापारी ने पांच लाख रुपए दे दिए। जबकि बकाया रकम करीब 11 लाख रुपए उसे रजिस्ट्री कराते समय देना दी। इसी बीच व्यापारी को पता चला कि जमीन को आरोपी किसान ने किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है। ये खुलासा होने के बाद जब व्यापारी ने अपनी रकम वापस मांगी तो उसने लौटाने से इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर व्यापारी ने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन देकर शिकायत की थी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
193