भोपाल। नर्मदापुरम रोड पर कल शाम एक तेज रफ्तार पानी के टेंकर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, गांधी नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दमतोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मामलों मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाऐंगे।
मिसरोद थाना पुलिस के मुताबिक कृष्णापुरम कॉलोनी फेस-3 निवासी सुमित कुमार द्विवेदी पुत्र संतोष कुमार(37) प्राइवेट काम करता था। कल शाम करीब पांच बजे वह अपनी बाइक लेकर कॉलोनी से गुजर रहा था। तभी राधापुरम कॉलोनी के गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर-पानी के टेंकर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक टेेंकर लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
सड़क हादसे में घायल युवक ने दमतोड़ा
गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि मूलत: पिपरई जिला अशोक नगर निवासी वीरेन्द्र सिंह सहरिया पुत्र श्याम सिंह(29) बीडीए कॉलोनी गांधी नगर में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था। गत 9 जुलाई की रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने ममेरे भाई राजपात सिंह (28) के साथ शराब पार्टी कर बाइक से घर लौट रहा था। तभी एयरपोर्ट रोड ओवर ब्रिज पर परवलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी।
इस हादसे में राजपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि वीरेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर कल दोपहर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
होटल में गिरकर कांट्रेक्टर की मौत
टीटी नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में गिरने के बाद कांट्रेक्टर की मौत हो गई। एएसआई दिनेश खजूरिया ने बताया कि रीवा निवासी शरद तिवारी पुत्र भगवानदीन (64) किसी काम के सिलसिले में गत 15 जुलाई को भोपाल आए थे। वे टीटी नगर स्थित होटल मयूर के रूम नंबर 101 में ठहरे थे। कल शाम करबी साढ़े पांच बजे वह अपने रूम के बाहर अचानक गिर गए। होटल प्रबंधन ने उन्हें तुरंत हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Bike rider dies due to trampling of water tanker, contractor dies due to fall.