रोशनपुरा चौराहे से लाल परेड मैदान तक रहेगा यातायात दबाव
भोपाल। शहर में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झंडा वंदन करेंगे। इस दौरान प्रात: 6 बजे से ही आवश्यकतानुसार यातायात रहेगी।
सरकार द्वारा जारी प्रवेश-पत्र के द्वारा ही लाल परेड ग्राउंड के अलग-अलग गेटों से पत्र की कैटेगिरी के अनुसार प्रवेश मिलेगा। रोशनपुरा चैराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर, डीबी मॉल तिराहे से जेल रोड़, लाल परेड मैदान की ओर, लिली चैराहे से जहंागीराबाद, लाल परेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा।
-लोक परिवहन के लिए, वैकपिक मार्ग
टीटी नगर न्यू मार्केट से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केंन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
-इन मार्गों से करें आवागमन
रोशनपुरा चैराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।
-ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
लोक परिवहन एवं अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लाल परेड की ओर आने वाले मार्गों-डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय, रोटरी क्लब की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
-इस प्रकार से रहेगी बस पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम में शामिल होने वाली बसें आगन्तुकों को कन्ट्रोल रूम तिराहा(विजय द्वार) पर उतार कर बस एमव्हीएम कॉलेज ग्राउण्ड, एमएलए रेस्ट हॉउस, जेल मुख्यालय ग्राउण्ड में पार्क कर सकेंगे। परेड में शामिल होने वाले अधिकारी व कर्मचारी अपने वाहन पीएचक्यू गेट नम्बर-2 पर 7वीं वाहनी अस्पताल, रूस्तम जी आवासीय परिसर, प्रतिमा मलिक अस्पताल परिसर में पार्क कर लाल परेड मैदान में प्रवेश करेगें।