Home » मप्र में मिलर्स और फ्लोर मिलवाले 100 और गेहूं का ओपन सेल टेंडर सिर्फ 45 हजार क्विंटल

मप्र में मिलर्स और फ्लोर मिलवाले 100 और गेहूं का ओपन सेल टेंडर सिर्फ 45 हजार क्विंटल

एफसीआई का गेहूं में ओपन सेल 2 अगस्त को

भोपाल। भोपाल सहित समूचे प्रदेश में बड़े और मीडियम आटा मिल और फ्लोर मिलर्स हैं, लेकिन एफसीआई ने मध्यप्रदेश के लिए गेहूं का ओपन सेल टेंडर सिर्फ 45 हजार क्विंटल का जारी किया है। मध्यप्रदेश के लिए गेहूं में ओपन सेल 2 अगस्त हो गया। ऐसे में क्वांटिटी कम और लेवाल ज्यादा होने से व्यापारियों का अनुमान है कि अबकी बार ओपन सेल में गेहूं की नीलामी बोली निर्धारित भाव 2150 से ऊंचे 2250- 2300 रुपए क्विंटल तक जा सकते हैं। क्योंकि एफसीआई द्वारा गेहूं कम मात्रा में नीलाम किए जाने प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी। करोंद स्थित कृषि उपज मंडी के व्यापारी संजीव जैन के अनुसार जब से एफसीआई ने ट्रेडर्स को गेहूं के ओपन सेल से बाहर किया है तब से अभी तक गेहूं के भाव 200 रुपए क्विंटल बढ़ गए है। जैन के अनुसार अगर सरकार मामले में हस्ताक्षेप नहीं की और एफसीआई ने ट्रेडर्स को ओपन सेल में शामिल नहीं किया तो आने वाले पखवाड़े में गेहूं के भाव में रिकार्ड तेजी देखने को मिलेगी। संजीव जैन बताते है कि स्थानीय अनाज मंडी में गेहूं के भाव की बात करे तो 200 रुपए क्विंटल की तेजी के साथ मिल क्वालिटी का गेहूं 2300 से 2375 रुपए, 1544 वैरायटी का गेहूं 2400 से 2600 रुपए, लोकवन गेहूं 2400 से 2600 रुपए और मालवा शक्ति गेहूं 2250 से 2300 रुपए क्विंटल के भाव है। जबकि आवक बहुत ही कम 500 से 800 बोरे की है।
इधर हनुमानगंज स्थित आटा, मैदा,रवा के थोक कारोबारी दीपक पसारी बताते हैं कि स्थानीय थोक जिंस बाजार हनुमानगंज में आटा, मैदा, रवा, दलिया के भाव में 150 से 200 रुपए क्विंटल की तेजी है। थोक भाव में चक्की आटा 2700 से 2800 रुपए, तंदूरी आटा 3050 से 3200 रुपए , रवा 2850 से 2900 रुपए , दलिया 3200 रुपए और मैदा 2850 से 2900 रुपए क्विंटल बोला जा रहा है।
स्टॉक लिमिट बेअसर, सस्ता नहीं हुआ गेहूं व आटा
सरकारी सख्ती का गेहूं व आटा की कीमतों पर खास असर नहीं दिख रहा है। सरकार ने पिछले महीने गेहूं सस्ता करने के लिए स्टॉक लिमिट लगाई थी, लेकिन इस स्टॉक लिमिट के बाद गेहूं की कीमतों में गिरावट नहीं आई है। सरकार द्वारा खुले बाजार में की जा रही गेहूं की बिक्री भी इसको सस्ता करने में कामयाब होती नहीं दिख रही है। जानकारों की माने तो आगे त्योहारी मांग बढऩे पर आटा, मैदा, रवा की मांग बंपर निकलेगी, जिससे गेहूं के भाव और बढ़ेंगे। केंद्र सरकार ने 12 जून को स्टॉक लिमिट लगाई थी। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार 12 जून को देशभर में गेहूं की औसत खुदरा कीमत 29.16 रुपए किलो थी। जो अब 29.56 रुपए किलो है। बाजार जानकारों के अनुसार स्टॉक लिमिट से गेहूं के खुदरा मूल्य घटे नहीं है, बल्कि मामूली तेजी आई है।
स्टॉक लिमिट का मंडियों में नहीं दिख रहा कोई खास असर
मंडियों में भी गेहूं की कीमतों पर स्टॉक लिमिट का खास असर नहीं हुआ है। करोंद स्थित पंडित लक्ष्मीनारायण कृषि उपज मंडी के गेहूं कारोबारी संजीव जैन ने बताया कि स्टॉक लिमिट लगने से गेहूं की कीमतों पर खास प्रभाव नहीं पड़ा है। भोपाल मंडी में गेहूं के भाव 2300 से 2600 रुपए प्रति क्विंंटल वैरायटी के अनुसार है। स्टॉक लिमिट लगने के बाद एक सप्ताह तक जरूर कीमतों में 100 रुपए की गिरावट आई थी। इसके बाद दाम में सुधार ही है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd